रामलीला कमेटी की जमीन कब्जामुक्त कराए

रामलीला कमेटी की जमीन कब्जामुक्त कराए

रामलीला कमेटी की जमीन कब्जामुक्त कराए जाने के लिये की नगर वाशियों ने जिलाधिकारी से की माँग*

पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपर 

किशनपुर कस्बा वाशियों नगर पंचायत सभासदों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर श्री रामलीला कमेटी की जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने की माँग की है।

कस्बे वाशियों व सभासदों ने दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी संजीव सिंह को बताया कि किशनपुर नगर पंचायत वार्ड नम्बर 8 दक्षिणी भाग में स्थित लगभग 158 वर्ष पुरानी  श्री राम जानकी मंदिर के नाम दर्ज जमीन गाटा संख्या 1337 जिसमें पुराने समय मे पक्के तालब का निर्माण कराया गया था। उपरोक्त जमीन में कस्बे के ही कुछ बाहुल्य बिरादरी के दबंग लोगों द्वारा नगर पंचायत के एक जिम्मेदार पद पर आशीन ब्यक्ति की शय पर मिट्टी पुराई करवा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसे कस्बे वाशियों के हितार्थ दबंग अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त करवा उपरोक्त जमीन की पैमाइश करवा उसमें पुनः पूर्वत पक्के तालाब का निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया जाए।

जिस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह को उपरोक्त मन्दिर की जमीन की पैमाइश करवा कब्जा मुक्त करवाने के लिये निर्देशित किया।

इस अवसर पर बीरू, सुरेश चंद्र, संतोष गुप्ता, सोनू गुप्ता, विजय यादव, रमाकांत गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, रामू प्रशाद, राजेश सिंह, लल्लू सिंह, कौशल सिंह जितेंद्र सिंह, मुरली, उर्मिला देवी, मनोज शुक्ला, धनन्जय सिंह,धनमान सिंह, करन सिंह समेत लगभग एक सैकड़ा कस्बेवाशी व सभासद मौजूद रहे।

इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने नगर पँचायत के एक जिम्मेदारी पदाधिकारी व क्षेत्रीय राजस्वकर्मी के ऊपर अवैध कब्जेदारों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

मामले के बावत उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। मन्दिर की जमीन की पैमाइश करवा अतिशीघ्र जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *