रामबाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जागरूकता अभियान

prakash prabhaw news
रामबाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जागरूकता अभियान
रिपोर्ट --- देवी शंकर मिश्रा
दिनांक 27 मई
सभी व्यापारी भाइयो से निवेदन किया गया कि वो मास्क का उपयोग हर समय करे क्योंकि हमें नही पता कि कौन सा कस्टमर संक्रमित है या कौन नही इसीलिए जागरूकता और बचाव ही इस बीमारी का इलाज है और इसके लिए सभी दुकानदार अरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल करे और कस्टमर को भी इस एप्प का इस्तेमाल करने को प्रेरित करे।
सरकार की द्वारा दी गयी सभी गाइड लाइन का पालन करने की भी बात सभी दुकानदारो ने की।
रामबाग व्यापार मंडल जिलाधिकारी महोदय का सभी व्यापारी भाइयो की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है जो उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दुकान खोलने की अनुमति दी।।
जागरूकता में हमारे साथ ,विनय कुमार शुक्ल,लालबाबू जायसवाल, शुभाष शर्मा,मुकेश भाई हेमू यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे। सभी की जानकारी में ये बात रहे कि लॉक डाउन अभी जारी है और लॉक डाउन का उल्लंघन न करे।
Comments