नारद मोह के मंचन के साथ ही हरहुआ भोज पुर में रामलीला का हुआ शुभारंभ

नारद मोह के मंचन के साथ ही  हरहुआ भोज पुर में रामलीला का हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ 


07.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



नारद मोह के मंचन के साथ ही बरहुआ भोजपुर मे रामलीला का हुआ शुभारम्भ


प्रतापगढ़ जनपद के जनपद‌ के मान्धाता ब्लाक क्षेत्र के बरहुआ भोजपुर मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र का वर्णन रामलीला मंचन के द्वारा दिखाए जाने का आगाज ग्राम प्रधान एंव रामलीला के आयोजक डा.रामसिंह द्वारा मंच के पूजन के साथ हुआ । मंच पूजन के पश्चात‌ रामलीला मंचन के दौरान विगत कई वर्षों से हार्मोनियम पर अपने जादुई उंगलियों से‌ सबको सम्मोहित करने वाले मो. जाबिर के असमायिक‌ एंव अकस्मात बीते कुछ माह पूर्व देहावसान पर रामलीला के सम्पूर्ण कलाकारों द्वारा दुख ब्यक्त करते हुए उनके याद मे ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।

इसके पश्चात रामलीला के प्रथम दिवस मे शिव पार्वती संवाद, नारद द्वारा समाधि लगाना, इंद्र दरबार, इंद्र का घबराना, अप्सराओं द्वारा तप खंडित करना, कामदेव द्वारा नारद की तपस्या भंग करना, क्षमा मांगना, शिवलोक पर नारद का आगमन - प्रस्थान, शिव गणों को भेजना, ब्रह्मलोक पर नारद का आगमन प्रस्थान, विष्णु लोक पर नारद का आगमन - प्रस्थान, योग माया द्वारा राज्य निर्माण, नारद द्वारा मृत्युलोक भ्रमण, पुरवासियों द्वारा शीलनिधि के महल जाना, शीलनिधि दरबार पर नारद जी व पुरवासियों का आना,‌ नारद जी द्वारा स्वयंबर की सलाह देना, नारद द्वारा विष्णु प्रार्थना प्रकट होना वर देना, विश्वमोहिनी स्वयंबर, राजाओं का आगमन, नारद का कपिरुप मे आगमन विष्णु का आगमन, विश्वमोहिनी द्वारा विष्णु को जयमाला डालना, शिवगणों द्वारा नारद का रुप बताना, विष्णु का मिलना नारद द्वारा श्राप देना, मनु सतरुपा तप, आकाशवाणी होना, विष्णु का प्रकट होकर वर देना, रावण कुम्भकर्ण व विभीषण की तपस्या, ब्रह्म का प्रकट होकर वर देना, राक्षसों का अत्याचार ऋषियों को सताना, रावण द्वारा कैलाश मानसरोवर का अहंकार करना, रावण दरवार मे सैनिकों का प्रवेश करके सभी देवताओं को पेश करना नारद शिव ब्रह्म व‌ ऋषियों का संवाद सबके द्वारा विष्णु की प्रार्थना करना, आकाशवाणी होना आदि दृश्यों को अनुभवी कलाकारों द्वारा दिखाया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । इस दौरान प्रमुख कलाकारों मे डा. रामसिंह, डा.श्याम सिंह, ननकू तिवारी, विजय तिवारी, मेघनाद यादव, सरबजीत, ननकू तिवारी, सनी सिंह, शिवपूजन, त्रिभुवन सरोज, हास्य कलाकार शिवप्रसाद विश्वकर्मा, पप्पू सरोज, भारतलाल कनौजिया, राहुल प्रजापति, अंजेश कनौजिया आदि के द्वारा किए गए अभिनय ने दर्शकों को देर रात तक मंच‌ से‌ जोड़े रखा ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *