पुलवामा शहीदों के नाम रक्तदान संस्थान ने कराया रक्तदान एवं दी श्रद्धांजलि,

पुलवामा शहीदों के नाम रक्तदान संस्थान ने कराया रक्तदान एवं दी श्रद्धांजलि,

प्रतापगढ 


15.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पुलवामा शहीदों के नाम रक्तदान संस्थान ने कराया रक्तदान एवं दी श्रद्धांजलि, 



आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में पूरे देश के अनेकों प्रदेशों के कई रक्तकोषों के माध्यम से पुलवामा शहीदों के नाम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुखता उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश पंजाब दिल्ली हरियाणा राजस्थान झारखंड महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में संस्थान के कई सहयोगियों द्वारा रक्तकोशो में डोनर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करवाया गया। जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय एवं प्रमुख सहयोगी अर्सलान प्रतापगढ़ी के माध्यम से दो यूनिट रक्तदान अंकित तिवारी युवा नेता समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़, एवं महफूज खान द्वारा कराया गया। इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी जैतहरी मध्य प्रदेश निवासी कमल सिंह राठौर के निर्देशन में दो यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय शहडोल जैतहरी मध्यप्रदेश में डोनेट करवाकर जमा करवाया गया। शहडोल जिला चिकित्सालय के रक्तदाता घनश्याम सिंह राठौर एवं अमर सिंह राठौर ने संस्था अध्यक्ष व उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोग समाज के लिए एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे हैं और हम जैसे युवाओं को प्रेरित करके स्वैच्छिक रक्तदान करवा कर सर्वप्रथम तो जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी करवाते हैं।साथ ही साथ हम लोगों को रोग मुक्त बनाने में भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं इसके लिए हम आप हुआ आपकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। निर्मल पांडेय ने कहा कि आपके एक  यूनिट रक्त से चार लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं जिससे चार लोगों का जीवन बचाने का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त होता है। निर्मल पाण्डेय ने यह भी कहा कि आप लोग हमारी टीम के रक्तदाता ही नहीं बल्कि संस्थान के सुपर हीरो भी हैं जो एक बार सोशल मीडिया पर या फोन के माध्यम से आवाहन करने के तुरंत बाद ही रक्तदान करने हेतु तत्पर रहते हैं ऐसे में आप वाकई में एक सुपर हीरो का कार्य करते हैं। संस्था अध्यक्ष ने कमल सिंह राठौर का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप हमारे संस्थान की बैकबोन के रूप में कार्य कर रहे हैं। आप जब से संस्थान के साथ जुड़े हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं तब से संस्थान को एक और बल मिल गया है इसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। संस्था अध्यक्ष ने प्रतापगढ़ के प्रमुख सहयोगी अर्सलान प्रतापगढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के लिए आपका सहयोग बेहद काबिले तारीफ रहता है। आप हमेशा संस्थान के बारे में सकारात्मक सोच रखते हैं जिससे हमें व संस्थान को एक नया बल प्राप्त होता है। हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। इसी क्रम में रक्तदान संस्थान के प्रदेश सचिव रामजी मिश्रा ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान करके कहा कि हमारा यह रक्तदान हमारे जन्मदिन पर जरूर किया गया है लेकिन मैं इस कार्य का पूरा श्रेय पुलवामा शहीदों के नाम देता हूं। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आज मेरा जन्मदिन है लेकिन जन्मदिन से ज्यादा खुशी मुझे पुलवामा शहीदों के नाम रक्तदान करने से मिलेगी। इसी के साथ संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पुलवामा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संस्था अध्यक्ष द्वारा समस्त रक्त दाताओं को रक्तदान संस्थान का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष द्वारा आज प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती किडनी के मरीज हीरालाल उम्र लगभग 65 वर्ष जो सर्जिकल वार्ड में एडमिट है उन्हें एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया।आज के इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रक्त कोष के प्रभारी डॉ सुरेश सिंह आर.डी. पाण्डेय पवन नंदन भट्ट अरविंद कुमार रक्तदान संस्थान के जिला उपाध्यक्ष अर्सलान प्रतापगढ़ी प्रदेश सचिव रामजी मिश्रा संस्थान के प्रमुख सहयोगी महफूज खान समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के युवा नेता अंकित तिवारी कमल सिंह राठौर घनश्याम राठौर अमर सिंह राठौर व रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *