रक्तदान संस्थान द्वारा पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी व विकास द्विवेदी को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 14:24
- 758

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रक्तदान संस्थान द्वारा पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी व विकास द्विवेदी को किया गया सम्मानित
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय व उनकी टीम द्वारा हिंदी फिल्मों के गायक, व इंडियन आयडल द्वितीय के विजेता प्रतापगढ़ की शान रवि त्रिपाठी को उनके निज निवास लालगंज अझारा प्रतापगढ़ जाकर रक्तदान संस्थान का स्मृति चिन्ह व कोरोना योद्धा 2020 का अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि रवि त्रिपाठी जी व उनकी टीम द्वारा लॉक डाउन के चलते कई राज्यों में फंसे मजदूरों व प्रवासी के लिए खाने की समुचित व्यवस्था, व राशन, पैसा इत्यादि की व्यवस्था कराई गयी थी। जिसके लिए उन्होंने रवि जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि आप जैसे लोगों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस आधुनिक भारत में आज भी 'सोने की चिड़िया वाला भारत' दिखता है। रवि त्रिपाठी जी ने रक्तदान संस्थान व पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपकी संस्था अनवरत गरीबों की सेवा कर रही है जिसके लिए हम आपका व टीम का ह्रदय से अभिनन्दन करते हैँ।इसी क्रम में रामाश्रय शुक्ला महाविद्यालय पुरे छत्तू रामपुर बावली प्रतापगढ़ के प्राचार्य डॉ. विकास द्विवेदी जी को उनके निज निवास (बाभन की बखरी) जाकर संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. विकास जी ने रक्तदान संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम आपके समस्त टीम का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं कि आप और आपकी टीम सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।आज के इस कार्यक्रम के दौरान पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. विकास द्विवेदी, रक्तदान संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी, रेहान फज़ल, अध्यक्ष निर्मल पांडेय, प्रमुख सहयोगी रामजी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Comments