सैकड़ों वर्षो से यहां रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व मनाया जाता है यह पर्व

PPN NEWS
धूमधाम से मनाया गया भैरमपुर गांव में रक्षाबंधन का त्यौहार
सैकड़ों वर्षो से यहां रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व मनाया जाता है यह पर्व
संवाददाता सुनील मणि
निगोहा इलाके के भैरमपुर गांव में भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक बुधवार को रक्षाबंधन पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जहां पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व कैलेंडर व तिथियों के अनुसार मनाता है । वही निगोहा के भैरमपुर गांव में एक दिन पूर्व ही प्राचीन भैरव नाथ मंदिर पर आये एक महात्मा के कहने पर आज भी परंपरा अनुसार मनाया जाता है। भैरमपुर गांव के दर्जनों बुजुर्गों का कहना है कि उन्हें व उनके पूर्वजों को भी जानकारी नहीं है कि कितने वर्षों से रक्षाबंधन का पर्व भैरमपुर गांव में एक दिन पूर्व मनाया जाता है दर्जनों बुजुर्गों का अनुमान है कि लगभग 4-5 सौ वर्षों के पूर्व से इस गांव में यह रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है । बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर हर्षोल्लास का माहौल सुबह से ही बना रहा , छोटे बच्चों का पर्व के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है ।भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बहनों ने रक्षा का वचन लिया , इस दौरान भाइयों ने बहनों को उपहार दिए ।
Comments