रक्षाबंधन पर्व पर बाजार हुए गुलजार, दुकानों में सज गई रंग-बिरंगी राखियां

PPN NEWS
रक्षाबंधन पर्व पर बाजार हुए गुलजार, दुकानों में सज गई रंग-बिरंगी राखियां..
मोहनलालगंज लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
भाई-बहन के असीम प्रेम का अटूट बंधन कहे जाने वाले त्योहार रक्षाबंधन पर क्षेत्रीय बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं। मोहनलालगंज क्षेत्र में जगह-जगह दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज गई हैं। क्षेत्रीय बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ है। समूचे क्षेत्र के बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। बाजारों में दस रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक की राखियां बिक रही हैं वहीं चांदी की राखियों की भी बाजार में मांग बढ़ी है।
जिनकी कीमत और भी ज्यादा है रक्षाबंधन से पहले ही मोहनलालगंज का बाजार रंग बिरंगी राखियों से सज गया है। पूरे कस्बे में रंग-बिरंगी राखियों की ही चमक झलक रही है। बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए जमकर खरीदारी कर रही हैं। हालांकि रक्षाबंधन की तारीख को लेकर के ज्यादातर लोग अभी भी भ्रमित हो रहे हैं।
भाई-बहन के असीम प्यार का पर्व रक्षाबंधन इस बार 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। इसे लेकर बाजारों में हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आने लगी हैं। राखी के पर्व के लिए कपड़े, मिठाइयां और ड्राईफूड से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है इसे लेकर भाइयों व बहनों में भी अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है।
Comments