प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को आचार्य बहनों ने बांधी राखी, मिला रक्षा का वचन

प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को आचार्य बहनों ने बांधी राखी, मिला रक्षा का वचन

प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को आचार्य बहनों ने बांधी राखी, मिला रक्षा का वचन


निगोहां व नगराम थानों पर भी आयोजित हुए कार्यक्रम


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर एकल अभियान के तहत संच, आंचल व भाग लखनऊ की आचार्य बहनों ने बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के नगराम व ग्रामीण क्षेत्र के निगोहां थाने पर भी सीओ सोमेंद्र विश्वास व थाना प्रभारी सुनील तिवारी तथा इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान सहित अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्जलव भविष्य की कामना की। पुलिसकर्मियों ने आचार्य बहनों को रक्षा के वचन के साथ उपहार भी दिए।

मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में बुधवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। जहां तैनात प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई में बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे। आचार्य बहनों ने पुलिस कर्मियों से देश, समाज और राष्ट्र की सुरक्षा का वादा लिया और भारत माता को परम वैभव के पद पर आसीन करने का संकल्प दिलाया।

साथ ही वचन लिया कि मातृशक्ति को नारी सशक्तिकरण कर समाज के मुख्यधारा से जोड़कर सम्मान बढ़ाया जाए। एकल परिवार की बहनों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ कोतवाली परिसर में परिवार जैसा अनुभव महसूस किया। वहीं मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने एकल विद्यालय अभियान द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की।

बता दें कि बीते कई वर्षों से एकल विद्यालय अभियान द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ पर एकल विद्यालय की महिलाएं पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधती हैं। एकल विद्यालय के लोगों ने बताया है कि पुलिस के जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते इसलिए हमारे एकल विद्यालय अभियान द्वारा उन सभी लोगों को राखी बाँधी जाती है।

इस एकल अभियान रक्षाबंधन कार्यक्रम में गरिमा आनंद आरएसएस संघ चालक दिनेश शर्मा, निगोहां संच प्रमुख अरविंद पाल, सुशील रावत एडवोकेट, दीपू बाजपेयी, नागेश वर्मा, बजरंग वर्मा, मोनिका गुप्ता, रंजना त्रिपाठी, संध्या, शिवलली, उमा पाण्डेय, रंजना द्विवेदी, नीरा देवी, प्रिया चौरसिया व कोमल साहू सहित काफ़ी संख्या में एकल विद्यालय की महिलाएं व संच के लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *