संचार क्रांति के जनक हैं राजीव गांधी--- करुण पांडेय

संचार क्रांति के जनक हैं राजीव गांधी--- करुण पांडेय

प्रतापगढ 



20.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



संचार क्रांति के जनक है राजीव गांधी - करुण पांडेय




जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत आज बिहार ब्लाक के नेवाडिया गांव की दलित बस्ती में प्रभात फेरी करने के बाद दलित सल्लन के दरवाजे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि देते हुए करुण पांडेय ने सफाई कर्मी, रशोइया, शिक्षा मित्र को अंगबस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए राजीव को संचार क्रांति का जनक बताया ।

    श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए करुण पांडेय ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में "जय भारत महा संपर्क अभियान "" कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि को प्रत्येक न्याय पंचायत में जनता के बीच मनाया जा रहा है।

  लोगो को संबोधित करते हुए श्री  पाण्डेय ने बताया कि आने वाले समय में कांग्रेस जनता का हक़ दिलाएगी मौजूदा सरकार किसान विरोधी सरकार है किसान की आय दोगुनी करने को कहकर किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर कर दे रही है।

 स्व राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सफाई कर्मी प्रदीप कुमार, सफाई कर्मी संदीप कुमार,शिक्षा मित्र राजेश कुमार एवं रसोईया श्रीमती राजकुमारी

 को अंगबस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक शुक्ला ने की।

  कार्यक्रम में न्याय पंचायत अध्यक्ष अशोक मौर्य,अनुभव पांडेय, प्रभात शुक्ला, राम विशाल,आंनद शुक्ला, भुवरा पासी,बुधराम,धनीराम निर्मला देवी, वी डी सी गु डान देवी,लालती देवी, शंकर लाल,हरिलाल,नीरज,उमेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *