राजधानी के समीप एक ऐसा गांव जहां की सड़के हो गई हैं तालाब में तब्दील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
राजधानी के समीप एक ऐसा गांव जहां की सड़के हो गई हैं तालाब में तब्दील
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत रहमत नगर के अंतर्गत सिफत नगर गांव में नहीं है कोई सफाई की व्यवस्था लगा है गंदगी का अंबार गांव की जो मेन सड़के हैं वह हुई तालाब में तब्दील यहां की हालत बहुत ही बद से बदतर है इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है क्योंकि यहां पर जिम्मेदार अधिकारी की आंखें बंद हैं प्रतिदिन यहां पर ग्रामीण आते जाते हैं और गिरकर चोट भी लगती है इस गांव में इतनी गंदगी है जिस तरह करो ना चल रहा है लोग सफाई पर ध्यान देते हैं लेकिन उसके विपरीत इस गांव में इतनी गंदगी है कि इस गांव के लोगों का जीना बहुत ही मुसीबतों से भरा हुआ है नहीं आता है समय-समय पर सफाई कर्मचारी जिससे गांव में गंदगी बहुत ज्यादा ही है और ना ही कोई इस गांव में विकास का कार्य हुआ है जिससे ग्रामीण बहुत ही चिंतित हैं यह गांव सरकार की पोल खोलते हुए पूरी तरह नजर आता है जिस तरह सरकार कागजों पर सफाई अभियान का ढिंढोरा पिटती है उसके तुलना में यहां पर बद से बदतर हालात हैं
Comments