राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद किसान परिवार को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद किसान परिवार को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
दबंगों की बकरियों से किसान को अपनी फसल खाने से रोकना पड़ा महंगा। लाठी-डंडों से लैश छोटू व राम किशोर उर्फ नेता ने किसान के घर पर धावा बोल परिवार को किया लहूलुहान। किसान का आरोप मामले में पुलिस कर रही खानापूर्ति, खुलेआम असलहे से लैश दबंग गांव में फैला रहे दहशत। कार्रवाई वापस ना करने पर किसान परिवार को मिली जान से मारने की धमकी। पीड़ित किसान परिवार ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार। मामला लखनऊ के थाना बख्शी तालाब के ग्राम मदारीपुर का है।
Comments