राजधानी मे बाइक सवार गिरे नहर मे, हुए घायल

PPN NEWS
लखनऊ।
राजधानी मे बाइक सवार गिरे नहर मे, हुए घायल
रिपोर्ट,मो आरिफ़ मंसूरी
राजधानी लखनऊ नगराम के पतौना गांव के बाहर मुख्य मार्ग से गुजरी सारदा सहाय नहर पुलिया रेलिंग करीब तीन साल पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर छतिग्रस्त हो गयी थी।
जिसके बाद से आये दिन राहगीर नहर में गिरकर चोटिल हो जाते है। शुक्रवार देर शाम को भी दो बाइक सवार लोग शिवपुरा अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे तभी पुलिया पर रेलिंग न होने से नहर में जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।
आये दिन हादसे होने के बावजूद भी रेलिंग नही बनवाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगो व राहगीरों का कहना है कि विभाग की लापवाही के कारण जोखिम भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है।
नगराम-निगोहां मुख्य मार्ग से पतौना सहित दर्जनो गांवो को जोड़ने वाले मार्ग से गुजरी शारदा सहाय नहर की रेलिंग करीब तीन वर्ष पहले किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसी रास्ते से छोटे बड़े वाहन दिन रात गुजरते है। रेलिंग टूटी होने के कारण आये दिन राहगीर वाहन सहित नहर में गिरकर चोटिल हो जाते है।
शुक्रवार की देर शाम मीरकनागर निवासी राजाराम रावत व सुशील रावत इसी मार्ग से होते हुए शिवपुरा अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे और जैसे ही नहर पुलिया पर पहुंचे बारिश होने के चलते बाइक किनारे करने के दौरान नहर में जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से रेलिंग टूटी है जिसकी शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार विभाग की लापरवाही के चलते रेलिंग नही बन सकी। जिस कारण राहगीर जोखिम भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है।
वहीं इस बाबत अपर अभियंता तनवीर अहमद से पूछने पर बताया कि नहर पुलिया की रेलिंग किसी अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से टूट गयी थी जिसकी मरम्मत के लिए खर्च का अनुमान इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है पैसे पास होते ही मरम्मत कराई जाएगी।
Comments