राजस्व कर्मियों ने लाॅकडाउन को बनाया धन कमाने का जरिया।

पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
थरियांव/ फतेहपुर
राजस्व कर्मियों ने लाॅकडाउन को बनाया धन कमाने का जरिया।
- राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी व सुरक्षित भूमि पर कब्जा
- हस्वा ब्लाक के सातो पीत, सातो जोगा गांव का मामला।
महामारी के दौर में जब हर कोई अपने व परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान है, राजस्व कर्मियों ने इसे पैसे कमाने के अवसर में तब्दील कर लिया। हस्वा ब्लाक के सातो पीत व सातो जोगा में तैनात राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी स्कूल व युवक मंगल दल की भूमि पर ताबड़तोड़ कई मकान बन गए।
गांव के रहने वाले अंगराज मिश्र व पड़ोसी ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत देने के बाद अभी तक मामले की जांच नहीं हुई है। क्षेत्रीय कानूनगो को शिकायत देने पर उन्होने अवैध निर्माण रोकने का आश्वासन तो दिया, मौके पर कोई देखने नहीं पहुंचा। क्षेत्रीय लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें कब्जा करने की खुली छूट दी गई है।
मार्च महीने में लाॅकडाउन शुरू होने के बाद से ही ताबड़तोड़ कई भवन निर्माण शुरू हो गए। ग्रामीण पहले माजरा समझ नहीं पाए। कुछ ग्रामीणों को जब खेल के बारे में भनक लगी तो उन्होने अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई। शिकायतकर्ता अंगराज मिश्र का कहना था प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की सरकारी भूमि पर कई मकान बन चुके हैं।
सातो जोगा में एक सुरक्षित भूमि पर अभी भी तेजी से निर्माण शुरू है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के साथ ही उन्होने सीधे एसडीएम सदर व तहसीलदार से मिलकर अवैध कब्जों की शिकायत दी। कोई कार्रवाई न होने से अवैध कब्जेदारों की हौसले बुलंद हैं।
Comments