नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का राजा भइया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
PPN NEWS
प्रतापगढ
22.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का राजा भइया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
विगत 26 वर्षो से मा0 राजा भईया के द्वारा देवरहा बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज दिनांक 22.11.2021 को बाबागंज मुख्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर का फीता काटकर शुभारंभ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आदरणीय डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा जी ने किया साथ में जिलापंचायत सदस्य आदरणीय दिलीप पांडेय जी , मा0 राजा भइया जी के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव जी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख आदरणीय पंकज सिंह जी , जिलापंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल जी, ब्लॉक प्रमुख बाबागंज रामयश सरोज , समाजसेवी अनूप सिंह, मीडिया प्रभारी सतेंद्र सिंह , जनसत्ता दल के ब्लॉक अध्यक्ष रेशमलाल, प्रधान मोहम्मदपुर सोहाग पप्पू दुबे , प्रधान कोटा भवानीगंज , ओमानंद दुबे, एडवोकेट अंकित मिश्रा गोलू "भरतगढ़" , एडवोकेट पंकज शुक्ला "अनेहरा", प्रधान पींग राम आसरे पांडेय , प्रधान अर्जुन अतेरू आनंददेव पांडेय जिलापंचायत सदस्य विजय बहादुर पटेल , पूर्व प्रधान रघुबर विकाश सिंह , पूर्व प्रधान बगदवां रमेश तिवारी, प्रधान ढिगवस राजेश त्रिपाठी सोनी , प्रधान नेवादा खुर्द शशांक शुक्ला ईशु , प्रधान सरायं छत्ता पंकज यादव , प्रधान गोगहर विनोद यादव , प्रधान मालाधर छत्ता संतराम सरोज , प्रधान वीरेंद्र मिश्रा, व समस्त जनसत्ता दल के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Comments