अवैध तरीके से जमीनों को पट्टा कर ग्राम प्रधान कर रहें धन उगाही।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
अवैध तरीके से जमीनों को पट्टा कर ग्राम प्रधान कर रहें धन उगाही।
जनपद अमेठी के विकाश खण्ड बाज़ार शुक्ल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे भरोसी में धड़ल्ले से चल रहा धन उगाही का कार्य, ग्राम प्रधान द्वारा पट्टे के नाम पर लोगों से ली जा रही मोटी रकम। जो जितना माल देगा उसे उतनी ही अधिक जमीन दी जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा अब तक की 14 लाख रुपए की रकम पट्टे के नाम पर लोगों से कमाई जा चुकी है, कुछ लोगों का पट्टा किया गया किंतु कुछ लोगों को बिना पट्टे के ही जमीन देकर रकम वसूल कर ली गई और उन्हें यह दिलासा दिया गया है कि अगले कार्यकाल में आप की जमीन को पट्टा करा दिया जाएगा।
जब ग्राम समाज और बंजर, उसर जमीन से ग्राम प्रधान का पेट नहीं भरा तो पैसों के लालच में आकर ग्राम प्रधान ने कब्रिस्तान व नदी की जमीन को भी नहीं छोड़ा।
नदी के किनारे भी लोगों को जमीन नाप कर दे दी गई और उनसे रकम वसूली गई यह भी नहीं सोचा गया कि यदि नदी में बाढ़ आ जाती है तो नदी किनारे बने हुए घरों में रहने वाले लोगों की जान जोखिम में आ सकती है। प्रधान जी को ग्रामीण वासियों की जान की क्या परवाह उन्हें तो मतलब बस माल वसूलने से है किसी की जान जोखिम में पड़ती है तो पड़ने दो प्रधान जी की बस अपनी जेब गर्म करने होनी चाहिए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या यह मानक के अन्तर्गत आता है ? और ऐसे में यदि किसी ग्रामीण वासी के साथ कोई जान हानि दुर्घटना होती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी मौजूदा प्रधान लेंगे?
बताते चलें कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित प्रधान का क्षेत्र में काफी दबदबा है जिससे क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान के गलत कार्यों पर आवाज उठाने से डरते हैं, वहीं साहब का कहना भी है कि यदि मेरे कार्यों में कोई अड़ंगा लगाएगा तो उसके लिए मै उसे देख लूंगा जिसके कारण गांव वासी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करते। ऐसे में प्रधान द्वारा किए जा रहे नियामवली के विरूद्ध कार्यों के खिलाफ उसकी जांच कर शासन व प्रशासन के आला अधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे या फिर युहिं प्रधान जी के गलत कार्यों की मनमानी में उनका साथ देंगे।
Comments