गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

प्रतापगढ 

05.11.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

प्रतापगढ़  जनपद के  लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उ०मा० विद्यालय सराय आनादेव प्रतापगढ़ में शिक्षक तथा भारत व जर्मनी की संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय पहल गंगा बॉक्स के मास्टर फेसिलिटेटर अनिल कुमार निलय के नेतृत्व में बच्चों द्वारा गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई व 'हमारी गंगा, हमारा ग़ौरव' नाम से पेंटिंग/पोस्टर,स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में उकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र दिया गया।

शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस अभियान को जनांदोलन में बदलने की जरूरत है। जागरूक विद्यार्थी समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।जिस प्रकार जर्मनी की राइन नदी को जनांदोलन द्वारा पुनर्जीवित किया गया है उसी प्रकार जल्दी ही गंगा नदी के लिए चलाए जा रहे अभियान द्वारा गंगा को भी स्वच्छ व निर्मल बनाया जा सकेगा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश चन्द्र पाठक ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों से नदियों में कूडा-कचरा व प्लास्टिक कभी न फेंकने की बात कही।

प्रतियोगिता में जीनियस,स्नेहा,चांदनी ने पेंटिंग श्रेया सिंह,शिखा विश्वकर्मा,अंशिका ने स्लोगन तथा मोहिनी, प्रीती,खुशी,वंशिका,माधुरी ने निबंध में बाजी मारी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *