18 घंटे की लगातार हो रही बारिश में दीवार गिरने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

prakash prabhaw news
18 घंटे की लगातार हो रही बारिश में दीवार गिरने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
13/08/2020
Report, जितेंद्र कुमार वर्मा
(रानीगंज अजगरा)
प्रतापगढ़:-लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में बारिश की वजह से दीवार गिरने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। लगातार 18 घंटे से हो रही बारिश से मिट्टी की दीवाल अचानक गिरी व पक्की दीवाल को तोड़कर सो रहे युवक के ऊपर जा गिरी। दीवाल गिरने की आवाज सुनकर परिजनों ने गुहार लगाई ,गुहार की आवाज सुन आस-पास के लोग दौड़े और तुरंत युवक को दबा देख बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया।
युवक अपनी पक्की दीवाल पर छान डालकर रह रहा था। अचानक एका एक दीवाल गिरने से सो रहे को गंभीर चोटे आई । आनन-फानन में तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। युवक जितेंद्र कुमार संवाददाता के बड़े पापा हैं। जिनको लेकर सुबह एंबुलेंस 108 को फोन किया तो 8 किलोमीटर दूरी तय करने में 1 घंटे लगा दिए जिसको लेकर एंबुलेंस को दोबारा देरी होते देख फिर से कंट्रोल रूम फोन किया गया तो लीलापुर एमडी ने पत्रकार से की अभद्रता।
एंबुलेंस लीलापुर सीएचसी की है जिसका नंबर UP 32 BG 9583है। यहीं तक नहीं उन्होंने दोबारा फोन किया और हरिहरपुर कैलहा ग्राम सभा में ना आने की धमकी भी देते रहें। पूरा मामला लक्ष्मण पुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा का है।
Comments