मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुए विविध आयोजन, निकाली गई रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुए विविध आयोजन, निकाली गई रैली

प्रतापगढ 


25.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुये विविध आयोजन, निकाली गई रैली




 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को जगह जगह मतदान की जागरूकता को लेकर प्रतिज्ञान कराया गया। प्रतापगढ जनपद के लालगंज  तहसील सभागार मे एसडीएम राम नारायण की अध्यक्षता मे वकीलों तथा कर्मचारियों व वादकारियों ने शत प्रतिशत मतदान के प्रति संकल्प लिया। कार्यक्रम का संयोजन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव व संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, आरके रामलोचन त्रिपाठी, सुरेश यादव, अमरनाथ सरोज, आदि रहे। वहीं सिविल न्यायालय परिसर मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्वाधान मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस विचारगोष्ठी का आयोजन हुआ। सिविल जज विनीत यादव ने बतौर मुख्यअतिथि मतदान को नागरिकों का मौलिक अधिकार ठहराते इसे लोकतंत्र की सर्वोच्च ताकत ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, दिनेश सिंह, विनय शुक्ल, रामकुमार पाण्डेय, पवन पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, शहजाद अंसारी, वीरेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता रहे। वहीं स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ अनुपम मिश्रा के संयोजन मे मतदान को लेकर कार्यकत्रियों ने प्रतिज्ञान किया। वहीं नगर स्थित बहुगुणा पीजी कालेज के सभागार मे भी मतदाता जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम हुये। एनएसएस के बैनरतले छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से जुडे स्लोगन के साथ रैली निकाली। रैली को तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम का संयोजन डा. ऋचासुकुमार व डा. आलोक द्विवेदी ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. आरपी मिश्र व संचालन कार्यक्रमाधिकारी डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। इस मौके पर डा. निशांत पाण्डेय, डा. संतोष मिश्र, डा. अभिषेक पाण्डेय, वज्रघोष ओझा, संतोष दुबे, डा. श्याम नारायण आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *