मंडी समिति में छोटे व्यापारियों सब्जी व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न

मंडी समिति में छोटे व्यापारियों सब्जी व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न

PRAKASH PRABHAW NEWS

 

मंडी समिति में छोटे व्यापारियों सब्जी व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न



एक नंबर गेट व चेक पोस्ट में ताला डाल कर कर्मचारी एक ही गेट पर इकट्ठा कर रहे भीड़

रायबरेली। कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज के अधिकारी व कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं।रोजाना उनके नए नए फरमानो से छोटे सब्जी विक्रेता पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं । यहां सब्जी विक्रेताओं को जहां फट्टा लगाकर सब्जी बेचने से मना कर दिया गया है वहीं नगर के ही लोग मंडी समिति से थोक भाव में सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं। उन्हें मंडी समिति के गेट के अंदर ही घुसने नहीं दिया जा रहा। उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति में सालों से गेट नंबर एक पर बने चेक पोस्ट पर बैठकर मंडी शुल्क की वसूली होती रही है।

लेकिन पिछले एक माह से गेट नंबर एक पर ताला डाल दिया जाता है। गेट नंबर दो खोल कर वहीं से किसानों ,व्यापारियों ,आढ़तियो व सब्जी खरीदने वालों को अंदर आने दिया जाता है और उसी गेट से ही बाहर भी निकाला जाता है। एक ही गेट खोलने से यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगती है। मंडी शुल्क वसूली के लिए बने चेक पोस्ट पर भी दिनभर ताला लटका करता है। शुल्क वसूली में जुटे जिम्मेदार कर्मचारी गेट नंबर 2 पर खड़े होकर बाहर सब्जी बेचने के लिए थोक भाव में ले जाने वालों से बिना कोई रसीद काटे मंडी शुल्क के नाम पर अवैध रूप से से शुल्क वसूली करते हैंः।

तत्काल न तो 9 आर रसीद काटी जाती है और न ही 6 आर रसीद काटी जाती है ।यदि सब्जी खरीद कर बाहर निकलने वाले लोगों को रोककर उच्चाधिकारी इस बात की किसी भी समय पुष्टि कर सकते हैं।इतना ही नहीं करोना वायरस संक्रमण बचाओ को लेकर सरकार द्वारा की गई लाकडाउन की घोषणा के बाद सरकार ने किसानों को राहत दी थी।उन्हें आलू खुदाई,कोल्ड स्टोर में आलू डंप करने तथा मंडी समितियों के माध्यम से सब्जी व जरूरी वस्तुओं को बेचने के भी आदेश जारी कर रखे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंस के नाम पर कुछ थोक विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अधिकारी व कर्मचारी रोजाना नए नए फरमान जारी किया करते हैं। पहले आम लोगों को मंडी में अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई।

भीड़ समाप्त करने के नाम पर फिर मंडी के अंदर पल्ली बिछाकर पांच 5 किलो की दर से सब्जी बेचने वालों की दुकानें हटवा दी गई। बुधवार को इन दुकानदारों को जहां पर सालों से दुकानें लगाते आ रहे हैं वहां से हटवा कर पीछे की तरफ धकेल दिया गया। इतना ही नहीं जो लोग मास्क लगाकर मंडी के अंदर नहीं आते उनके साथ भी जमकर अभद्रता की जाती है।सोशल डिस्टेंस के नाम पर जहां एक ओर जहां कुछ चहेते बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे सब्जी विक्रेताओं का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है वहीं गेट संख्या एक न खुलने से एक ही गेट पर जमकर भीड़ भी उमड़ रही है।

व्यापारियों का कहना है कि यदि गेट संख्या एक पहले की तरह रोजाना खुले तो गेट संख्या दो से लोग अंदर आएं और गेट संख्या एक से बाहर निकल जाएं। साथ ही यदि चेक पोस्ट पर बैठकर मंडी शुल्क की वसूली की जाए तो मंडी के कर्मचारी भी करोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। लेकिन चहते व्यापारियों को लाभ दिलाने के लिए यह कर्मचारी अपने ही जीवन से खिलवाड़ करने में जुटे हैं। साथ ही सरकार के भी आदेशों को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *