रेही गांव में शनिवार शाम गांव के शांति व्यवस्था भांग कर रहे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 15 जून 2020
रिपोटर- राहुल यादव पिपरी
रेही गांव में शनिवार शाम गांव के शांति व्यवस्था भांग कर रहे
शांति भंग में 3 को 151 में किया गया चालान पिपरी थाना क्षेत्र के
तीन लोग को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 में चला न्यायालय भेजा है।रेही गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप ने बताया कि उसके घर पर सोमवार को शादी समारोह है जिसमें कई रिश्तेदार पहले से ही आ गए हैं आरोप है गांव के नंदलाल पुत्र सुंदरलाल। व। उसका पुत्र पप्पू वीरेंद्र के घर पर शनिवार शाम पत्थर मार रहे थे जिस से लेकर दोनों तरफ से गाली गलौज किया गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र समेत नंदलाल पप्पू को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर शांति भंग में लिखा पढ़ी के चला न न्यायालय भेज दिया है।
Comments