रंगरेलियां मनाते होमगार्ड व उसकी प्रेयसी को मुहल्लेवासियों ने पीटा

crime news, apradh samachar
रंगरेलियां मनाते होमगार्ड व उसकी प्रेयसी को मुहहलेवाशियों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
शासन प्रशासन ही नहीं वरन डी जी पी भले ही पुलिस की बिगड़ी छवि को आम जनमानस के जेहन में निखारने के लिये जनता से अच्छा ब्यवहार करने एवम अपनी कार्यशैली में सुधार के निर्देश देते रहे हों। किन्तु कोतवाली पुलिस पर इन सब आदेशों व निर्देशों का तनिक भी असर नहीं पड़ रहा है
जिसके कारनामे इतने बद से बदतर हो गये हैं। कि अब निरंकुशता की सारी हदों को पार कर वर्दीधारी भी अराजकतत्वों की तरह समाज विरोधी एवम मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्यों को अन्जाम देने में भी तनिक भी गुरेज नहीं करते।
शनिवार को नगर के नई बाजार मुहल्ले में युवकों ने कोतवाली में तैनात एक मनचले होमगार्ड को मुहल्ले की ही एक रँगमिजाज महिला के साथ रँगे हाँथ पकड़ लिया।
जिन्होंने दोनों का वीडियो बनाने का भी प्रयास किया।
जिससे नाराज तथाकथित होमगार्ड व महिला ने युवकों को ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया।
शोर शराबा सुनकर इकठ्ठा हुई महिलाओं ने दोनों को पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
हलांकि बाद में महिला द्वारा सारे आरोपों से इंकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
वहीं इस सम्बन्ध में जब कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में ना होने की बात कहते हुए कहा कि जाँच करवा दोषी पाए जाने पर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हलांकि भले ही अपने आशिक आरोपी होमगार्ड के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने पर बदनामी की वजह से महिला ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया हो।
लेकिन मुहल्लेवाशियों द्वारा महिला व उसके तथाकथित प्रेमी पर रंगरेलियां मनाने के आरोप लगाते हुए मुहल्ले की ही गुलाबी गैंग की लगभग तीन दर्जन महिलाओं ने मामले को लेकर कोतवाली में लगभग आधा घण्टे बवाल काटा था।
Comments