रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतरा, नींबू,

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतरा, नींबू,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी।01/6/2020


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतरा, नींबू, अदरक काली मिर्च, सोंठ और हल्दी का सेवन करें - सूर्य प्रकाश गुप्ता

कौशाम्बी। वैश्विक महामारी नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ रही बीमारी से भारत सहित पूरा विश्व जूझ रहा है। दिन प्रतिदिन स्थित भयावह होती जा रही है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन -5 भी लगाया है। जिसमे बहुत हद तक छोटे बड़े व्यापारियों दुकानदारों को छूट से नवाज कर आर्थिक स्थित सुधारने की कोशिश की जा रही है। लॉक डाउन की वजह से कामगारों, मजदूरों, और पल्लेदारों रिक्शा चालकों रोज कमाकर खाने वालों के सम्मुख रोटी खाने तक कि समस्या आ गयी है, जिस पर कोरोना संक्रमण का खतरा अलग से तो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। चाहे वो खाते में पैसा भेजना, नए राशनकार्ड बनाकर जरूरत मंदों को लाभान्वित करना सभी तरह की मदद करने को अधिशासी अधिकारी अधीनस्थों के साथ लगे हुए हैं। अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया नगर पंचायत के लॉक डाउन के दौरान हुए उन बेरोजगार व्यक्ति ठेलिया लगाने, पल्लेदारों आदि रोज कमाकर खाने वाले 1446 लोगों के खाते में सरकार द्वारा दी गयी प्रोत्साहन 1000 रुपये भेज दिए गए हैं। अभी कुछ प्रार्थना पत्र और हैं जिनकी जांच कर पैसा भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गरीब बेरोजगारों के राशन कार्ड नही बने थे। इस तरह के 265 लोगों को स्थायी राशन कार्ड बनाकर राशन से लाभान्वित किया जा रहा है।

नगर पंचायत में बहुत से जरूरत मंद प्रवासी मजदूर आये हैं जिनमे 33 लोगों के अस्थायी राशन कार्ड बनाये गए हैं, जिन्हें 2 महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। राशनकार्ड से संबंधित तमाम फार्म आ रहे हैं जिनकी जांच कर जरूरत मंद को अस्थायी राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है।

नगर पंचायत अझुवा जिले की बड़ी बाजार है यहाँ पर जिले के साथ पड़ोसी जनपद के भी छोटे बड़े व्यापारी दुकानदार ग्राहक आते जाते रहते हैं। कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए उसके लिए नगर पंचायत अझुवा को बराबर सैनिटाइज करवाया जा रहा। हलांकि अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने नगर के लोगों से पुरजोर अपील भी है कि लॉक डाउन -5 में कुछ छूट दी गयी है। खतरा अभी टला नही है दुकाने प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। उसमें सबसे आवश्यक दो गज की दूरी बनाए रखे और चेहरे में मास्क अवश्य लगाएं।उन्होंने कहा कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतरा, नींबू, अदरक काली मिर्च, सोंठ और हल्दी का प्रयोग अवश्य करें।सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना एक खतरनाक बीमारी है सुरक्षा ही बचाव है।वही नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने समय समय पर फॉगिंग और नालियों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग अधिशासी अधिकारी से से की है। जिससे  नगर में मच्छर जनित बीमारियां पनपने न पाएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *