ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से विकास की बढी रफ्तार

ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से विकास की बढी रफ्तार

प्रतापगढ 




06.05.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से विकास की बढ़ी रफ्तार




प्रतापगढ़। अगर व्यक्ति मे लगन और समर्पण हो तो मंजिल छोटी लगने लगती है। कुछ ऐसा ही लगन और समर्पण विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के चमरूपुर शुक्लान ग्राम सभा की महिला प्रधान निर्मला देवी मे दृष्टिगत हो रहा है।नवनिर्वाचित प्रधान निर्मला ने इतने कम समय मे ही ग्राम सभा चमरूपुर शुक्लान को विकास के क्षेत्र में जो गति दी है निश्चित ही सराहनीय है।प्रधान पति मानिकचन्द ने बताया कि प्रधान द्वारा अभी तक पक्के कार्य में राम अजोर बर्मा के घर से बच्चन बर्मा के घर तक 70 मीटर  इण्टरलाकिंग, पक्की सड़क से मनोज शुक्ला के घर तक 107 मीटर इण्टरलाकिंग, पक्की सड़क से डाकखाना तक 41 मीटर इण्टरलाकिंग, बजरंग सिंह के घर से शिवपूजन सिंह के घर तक 80 मीटर इण्टरलाकिंग, राकेश विश्वकर्मा के घर से साधु विश्वकर्मा के घर तक 175 मीटर इण्टरलाकिंग, जयकरन के घर के पीछे से मानिकचन्द्र मौर्य के घर तक खड़ंजा मरम्मत 350 मीटर, चैतूराम कोरी के घर से नोहर के घर तक 250 मीटर पक्की नाली, राकेश विश्वकर्मा के घर से आदित्य विश्वकर्मा के घर तक 85 मीटर पक्की नाली का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया है।इसके अतिरिक्त पंचायत भवन के  सौन्दर्यीकरण के अन्तर्गत  टाइल्स,रेलिंग, वायरिंग, फर्नीचर तथा शौचालय का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया है।प्रधानपति का कहना है कि चाहे जितनी बाधा आए लेकिन मैं अपने लक्ष्य पर अनवरत बढ़ता रहूंगा और एक दिन चमरूपुर शुक्लान ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाकर दिखाऊँगा।प्रधान द्वारा विकास कार्य पर गाँव के राजा मौर्य, राजेश तिवारी,अरुण यादव,विनोद कुमार शुक्ल, सुशील तिवारी, जगत तिवारी,सदस्य वन्दना सोनी,आचार्य सन्तोष मिश्र, निर्मला मिश्रा,संतोष कुमार विश्वकर्मा, इब्राहिम खान,सुरेंद्र गौतम,प्रदीप सरोज,अनुराग गौतम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *