जमियत उर राईन फाउंडेशन के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2022 21:28
- 529

प्रतापगढ
12.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमियत उर राईन फाउंडेशन के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय रक्तदान शिविर का किया आयोजन
आज जमियत उर राईन फाउंडेशन प्रतापगढ के सदस्यो में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमे सोसाइटी के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमें जिला सुल्तानपुर के ब्लड बैंक को भी तीन यूनिट ब्लूड भेजा गया । रक्त दान करने में विनीत गुप्ता, बासित अली, कैफ़ी खान, गोलू राईन, इरफान राइन, सलमान खान, इज़हार खान आदि सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगे भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जमीयत उर राईन फाउंडेशन के अध्यक्ष अलीम राईन, उपाध्यक्ष गुलाम रसूल राइन, सचिव इरफान राइन, शाहिद राईन, कोषाध्यक्ष सईद उल्ला राईन, अलाउद्दीन उर्फ गुड्डू राईन, रमज़ान राईन, कासिम बाबा, रिज़वान मास्टर आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।
Comments