5.81करोड़ की लागत से तैयार होगा रोडवेज बस अड्डा दी गई हरी झंडी

5.81करोड़  की लागत से तैयार होगा रोडवेज बस अड्डा दी गई हरी झंडी

प्रकार प्रभाव न्यूज़


रिपोर्ट मुकेश कुमार


कौशाम्बी 15 जुलाई 2020


5.81करोड़  की लागत से तैयार होगा रोडवेज बस अड्डा दी गई हरी झंडी 


कौशाम्बी उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5.81 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले बस अड्डे को दिए  हरी झंडी। कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा अधिकारियों के साथ पहुंच कर बस अड्डे की तैयारियों का किये औचक निरीक्षण।  जल्द ही बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होगा डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताये  कि 581 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले बस अड्डे के लिए भरवारी पसरा में 5710 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ऑनलाइन भूमि पूजन/ शिलान्यास करेंगे। भरवारी पसरा में बस अड्डे का निर्माण लोगों के लिए बनेगा वरदान भरवारी में बस अड्डा बनने की बात को सुनकर लोगों के अंदर खुशी की लहर बना चर्चा का विषय। भरवारी क्षेत्र के पसरा में जल्द ही रोडवेज बस अड्डा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत व सुविधा मिलेगी। एसडीएम चायल ज्योति मौर्य एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *