रोड के ऊपर लटकते बिजली तार ,राहगीरों के लिए बने खतरा।

रोड के ऊपर लटकते बिजली तार ,राहगीरों के लिए बने खतरा।

prakash prabhaw news

रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।

रोड के ऊपर लटकते बिजली तार ,राहगीरों के लिए बने खतरा।


महमूदाबाद , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अशरफपुर  राजा साहब के पास बने प्राथमिक विद्यालय से होकर इटैला जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर शिव शक्ति गर्ल्स डिग्री कॉलेज बहेरवा सीतापुर तक की रोड के ऊपर 11000 हजार बिधुत लाइन निकली है। जिसके तार बहुत ही ज्यादा ढीले हो गए है। तार ढीले हो जाने के कारण रोड पर लटकने लगे। और इन लटक रहे बिजली के तारो से रोड पर निकलने वाले बड़े वाहनो को मौत की दावत देते नजर आ रहे है। क्योकि यह रोड बड्डूपुर जाने के लिए राहगीरों के लिए सीधी पड़ती है।

इस लिए ज्यादा से ज्यादा राहगीर इसी रोड से निकल कर बड्डूपुर , लखनऊ आया जाया करते है। और वही पर खेत मे काम कर रहे  किसानों से बात की गई तो कई लोगो ने बताया कि लटक रहे इन बिजली के तारो से कई बार हादसा होते होते बचा है । लेकिन क्षेत्रीय बिजली कर्मचारी रोड के ऊपर लटक रहे तारो के ऊपर ध्यान ही नही दे रहे है। और किसी दिन कोई बड़ा हादसा न हो जाये । और अगर इन लटक रहे तारो से कोई हादसा होता है । तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। और लटक रहे इन बिजली के तारो को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्षेत्रीय बिजली कर्मचारियों को इन तारो को सही करने का समय ही नही है। 



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *