सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी, राहगीरों को हो रही है आवागमन में परेशानी ।

सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी, राहगीरों को हो रही है आवागमन में परेशानी ।

प्रतापगढ़

08. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी, राहगीरों को हो रही है आवागमन में परेशानी।

--------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के दीवानगंज बाजार में मंगरौरा रोड पर जल भराव से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| दीवानगंज बाजार में पूरी तरह नाली का निर्माण न होने से नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है| पानी से बदबू आने से लोग को संक्रमित बीमारियों का भय सता रहा है|लोगों में रोष गहराता जा रहा है।अभी कुछ महीनों पहले नाली निर्माण कार्य हो रहा था जो कि पूर्ण रूप से नहीं किया गया। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली का गंदा पानी रोड बहरा है। बाजार के ओमशंकर गुप्ता,आलम अंसारी,रमेश गुप्ता,राजेश कुमार उमर वैश्य,गुरू प्रसाद साहू, कल्लन आदि ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन को गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है वह गंदे पानी के बीच से आने जाने को विवश हैं बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है पानी से बदबू आने से संक्रमित बीमारियों का भय सता रहा है कई बार ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों और बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के अधिकारियों जानकारी दी गई लेकिन सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है जिससे इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है लोक परेशानियों का सामना करने पर विवश हैं। लेकिन इस कुंभकर्णी निद्रा से कब जागेगा प्रशासन लोगों को अब इसी का इंतजार है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *