दो बाइक की भिड़ंत में घायल दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत

दो बाइक की भिड़ंत में घायल दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत

प्रतापगढ 


02.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



दो बाइक की भिड़ंत में घायल दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत 



प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे रामा निवासी विक्रम यादव (32) के भाई राजू यादव की मंगलवार को शादी थी। बारात का सामान खरीदने विक्रम बाइक से पड़ोसी विजय कुमार (42) के साथ हीरागंज बाजार गया था। घर लौटते समय सामने से दूसरी बाइक से भिड़ंत होने पर दोनों बाइक पर सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज ले जाया गया। बुधवार को भोर में विक्रम की मौत हो गई। इधर विक्रम के परिजन दबे मन से बारात लेकर खेमकरनपुर में शंकरलाल लहरी के घर पहुंचे। द्वारचार और जयमाल की रस्म पूरी हुई। फेरे होने के समय विक्रम के मरने की खबर पहुंची। आननफानन दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराकर शादी की रस्म पूरी की गई। उसके बाद दूल्हा समेत सभी बाराती बगैर दुल्हन घर वापस हो गए। विक्रम की पत्नी सुधा उसकी एक साल की बेटी विक्रांति, मां माया देवी, पिता गणेशीलाल, भाइयों समेत सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक विक्रम छह भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। वह डिग्री कॉलेज में लिपिक के पद पर सेवारत था। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर गंगा घाट किया गया।मंगल को हो गई थी अमंगल की आशंका : विक्रम के गंभीर रूप से घायल होने से मंगलवार को ही घर में किसी अमंगल होने की आशंका हो गई थी। परिजन बारात बहुत सादगी से ले गए। शादी की रस्म भी समय से पूरी कराते रहे। बुधवार को भोर में वह अशुभ खबर परिजनों को मिली जिसकी आशंका थी। घर में नई बहू आने की खुशियां मातमी चीखों में दबकर बिखर गईं।दुल्हन की विदाई नहीं, घर पर सन्नाटा : दूल्हा बने राजू के भाई विक्रम की सड़क हादसे में मौत के बाद कन्या पक्ष में भी शादी की खुशियों पर ग्रहण लग गया। शंकर लहरी की बेटी मीरा यादव दुल्हन बन कर विदा होने की तमन्ना लिए लाल जोड़े में सजी शादी की रस्में पूरी करने में लगी थी। उसे जरा सा भी एहसास नहीं रहा होगा कि शादी के बाद भी ससुराल की दहलीज लांघना रुक जाएगा। घटना की खबर मिलते ही सभी के चले जाने से कन्या पक्ष में भी सन्नाटा पसर गया। दुल्हन के पिता शंकर ने बताया कि शादी की रस्में पूरी हो गईं। केवल खिचड़ी, थैली और विदाई बाकी थी। हालात सामान्य होने पर विदाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *