प्रतापगढ़ में भाजयुमो नेता और पुलिस कर्मियों में मारपीट के मामले में विपक्षियों ने की भाजपा की घेरेबंदी ।

प्रतापगढ़ में भाजयुमो नेता और पुलिस कर्मियों में मारपीट के मामले में विपक्षियों ने की भाजपा की घेरेबंदी ।

प्रतापगढ़

01. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

प्रतापगढ़ में भाजयुमो नेता व पुलिस कर्मियों में मारपीट के मामले में विपक्षियों ने की भाजपा की घेरेबंदी।

---------------------------------

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली में भाजयुमो नेता की पुलिस से हुई मारपीट के मामले में समझौता भले हो गया हो मगर विपक्षियों को को मुद्दा मिल गया है।नगर कोतवाली में भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री वरुण प्रताप सिंह और पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद विरोधी दलों ने भाजपा की घेरेबंदी शुरू कर दी है!वरिष्ठ सपा नेता अभिषेक तिवारी का बयान-- "भाजपाईयों ने यू पी. की कानून व्यवस्था का बना रखा है मजाक।" "कोतवाली में दबंगई निंदनीय है।" "सूबे में जंगलराज चला रहे भाजपाई !"बसपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्र बॉबी का बयान---"कोतवाली के अंदर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही!" भाजपा नेताओं को कोतवाली में मारपीट की क्यूं दी जा रही आजादी !" कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र का बयान---"पूरे प्रदेश में है जंगलराज !" "सत्ता के रसूख में भाजपाई कानून-व्यवस्था को प्रदेश भर में कर रहे धड़ाम ।"नगर कोतवाली में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने गए थे भाजयुमो नेता।फेसबुक पर डिप्टी सीएम के खिलाफ राघवेंद्र शुक्ल की आई डी से हुई थी आपत्तिजनक टिप्पणी।खुद तहरीर की रिसीविंग लेना चाहते थे वरुण प्रताप। पुलिस द्वारा तहरीर देने वाले को रिसीविंग देने की बात पर भिड़ने पर बिगड़ा मामला।बाद में क्षेत्राधिकारी नगर के हस्तक्षेप से मामले में समझौता हो गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *