क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी ने अलविदा जुमा पर की अपील

क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी ने अलविदा जुमा पर  की अपील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । मई 22, 2020

राघवेंद्र सिंह , रिपोर्टर 

क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी ने अलविदा जुमा पर  की अपील

कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी साहब ने अलविदा जुमा (रमज़ान मुबारक के आखिरी जुमा) की नमाज़ के सम्बंध में बयां जारी कर  कहा कि जिन  लोगो को प्रशासन की तरफ से इजाज़त हो उतने ही लोग मस्जिद में नमाज़ अदा करें । अन्य  लोग जुमा की नमाज  अपने अपने घरों में जिस तरह ज़ोहर अदा करते आ रहे हैं ।  उसी तरह से ज़ोहर की नमाज़ अपने अपने घरों में ही अदा करें।

शहर काजी ने गरीबों की मदद की अपील करते हुए कहा है कि जो पैसा हम लोग ईद की खुशी में खर्च करते थे । उस पैसे से  हम गरीबों पर खर्च करें , उनका खास खयाल रखें , उनकी हर तरह से मदद करें।

उन्होंने अपने जारी बयान में कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण का एलान हो गया है। इस चौथे चरण में जिन एहतियाती उपाय का एलान किया गया है । उनका पालन करें। कोई काम ऐसा न करें जिससे प्रशासन को इंतेज़ाम करने में दिक्कत हो।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *