प्रतापगढ़ जनपद के दो होनहार बच्चों को सपा ने दिया लैपटॉप

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ जनपद के दो होनहार बच्चों को सपा ने दिया लैपटॉप
------------------------------
आज पार्टी कार्यालय प्रतापगढ़ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रा कु० वैष्णवी द्विवेदी पुत्री रामकृष्ण द्विवेदी, सदर विधानसभा व छात्र रोशन चौरसिया पुत्र शिवचरण चौरसिया पट्टी विधानसभा को एक- एक लैपटॉप का वितरित किया गया । इस दौरान पूर्व मंत्री प्रो० शिवाकांत ओझा ने कहा कि जिसतरह से पूर्व सपा सरकार बच्चों को शिक्षा की बेहतरी के लिए लैपटॉप का वितरण कर रही है वो सराहनीय है,जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा । वर्तमान सरकार छात्र,नौजवान, किसान और महिलाओं के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है । न छात्र को अच्छी शिक्षा व्यवस्था, न नौजवान को रोजगार, न किसान को उचित संसाधन और महिलाओं को सुरक्षा भी वर्तमान सरकार मुहैया नहीं करा पा रही है पूरा प्रदेश जंगल प्रदेश हो गया है। महिलाएं प्रदेश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं ।सपा सरकार बनने पर इन सभी मुद्दो को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा ।इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments