"सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव की गूँज, जहाँ पर जनता से जुडे़ मुद्दों पर होती है चर्चा -परिचर्चा "
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 16:33
- 630

प्रतापगढ़
25. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
"सोशल-मीडिया पर पंचायत चुनाव की गूँज,जहाँ पर जनता से जुड़े मुद्दों पर होती है,चर्चा-परिचर्चा"
उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग की तरफ़ से अभी पंचायत चुनाव की कोई तिथि की घोषणा नहीं हुई है।इस समय आयोग के आदेशानुसार सिर्फ़ गाँवों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।कोरोना-महामारी की वज़ह से नये साल में चुनाव की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।इसके बावज़ूद सम्भावित प्रधान पद के उम्मीदवार और उनके समर्थक सोशल-मीडिया पर सक्रिय हो चुके है।प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के रामदास-पट्टी,देवर-पट्टी,मुग़लपुर,रामपुर-कोटवा,टेकीपट्टी,बुढ़ेपुर,शकरदहा,सरांय-कीरत,कर्माजीत-पट्टी,रामगढ़-बनोही,रैयापुर,बिसहिया,कोटिला-अख़्तियारी,पहाड़पुर-बनोही,भदरी,मझिलगाँव,मीरपुर-बनोही,सिलावटपुर,जमेठी समेत दर्जनों ग्राम-सभा के प्रधान-पद के सम्भावित उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के बीच सोशल-साइट्स पर सक्रियता बढ़ गई है। इस बार पंचायत चुनाव पूरा हाईटेक होने की सम्भावना है।प्रधान पद के उम्मीदवार फेसबुक,व्हॉट्सप पर ख़ासी रूचि ले रहे है। सम्भावित प्रत्याशी अपने बारे में एक पोस्ट कर रहे हैं,तो उनको उनके समर्थक इससे भी ज्यादा लाइक और कमेन्ट कर रहे है। अभी से सोशल-साइट्स के बढ़ते क्रेज़ से ऐसा लग रहा है कि पंचायत चुनाव-तिथि घोषित होते ही सोशल-साइट्स पर पूरी तरह से छा जायेगा। सम्भावित प्रत्याशियों के बीच जन-संवाद एवं जन-सम्पर्क से ज्यादा मुक़ाबला इन सोशल-साइट्स पर हो रहा है। इस बार ऐसा लग रहा है कि पंचायत चुनाव परम्परागत-जनसम्पर्क के साथ-साथ आधुनिक-तरीकों पर आधारित वर्चुअल भी होगा। मतदाता और प्रत्याशी दोनों इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
Comments