पीडब्ल्यूएस परिवार ने शुरू किया निर्धन बेसहारा बच्चों का रजिस्ट्रेशन। प्रत्येक भारतीय को मिले निःशुल्क व समान शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - देवी शंकर मिश्रा
पीडब्ल्यूएस परिवार ने शुरू किया निर्धन बेसहारा बच्चों का रजिस्ट्रेशन। प्रत्येक भारतीय को मिले निःशुल्क व समान शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा।
नैनी, प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस परिवार ने निर्धन व बेसहारा बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु उनका रजिस्ट्रेशन शुरू किया है जोकि 16 सितम्बर 2020 तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार 74वें स्वाधीनता दिवस पर एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने निर्धन व बेसहारा बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु मुहिम चलाते हुए उनके रजिस्ट्रेशन की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि यह पंजीकरण 17 अगस्त से 16 सितम्बर 2020 तक चलेगा जिसके तहत निर्धन व बेसहारा भारतीय बच्चे एनजीओ परमेंदु के कार्यालय से फॉर्म लेकर भर सकते हैं या एनजीओ के वेबसाइट www.parmenduwelfaresiciety.in व हेल्प लाइन 7007020921, 9450505025 से जानकारी ले सकते हैं अथवा भरे हुए फॉर्म को ई-मेल parmendu6@gmail., com पर भेज सकते हैं। रजिस्टर्ड बच्चों का सत्यापन कराकर पात्र बच्चों के निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि यह व्यवस्था 06 से 14 वर्ष के उन बच्चों के लिए है जोकि किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को प्रत्येक भारतीय नागरिक हेतु निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी चाहिए।
Comments