दो पक्षों के विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, तीन सिपाही घायल

प्रतापगढ़
16. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
दो पक्षों के विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, तीन सिपाही घायल
कल दिनांक 15.07.2020 को समय लगभग 7:30 बजे शाम जनपद के संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के लखपेडा़ पुलिस चौकी क्षेत्र के भवदासपुर गांव में सार्वजनिक मन्दिर पर आयोजित भंडारे में दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी ।जिसकी सूचना संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी लखपेडा़ को मिली ।
प्राप्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें आरक्षी अखिलेश, आरक्षी मनीष कुमार व आरक्षी रवि यादव को चोटें आयी है। सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है।घटना के बाद से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है और आरोपियों के विरूद्ध द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments