प्रतिष्ठित व्यवसायी के निधन पर जनपद में शोक की लहर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 August, 2020 09:25
- 1128

प्रतापगढ़
31. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतिष्ठित व्यवसायी के निधन पर जनपद में शोक की लहर ।
प्रतापगढ़ के वरिष्ठ व्यवसायी , समाजिक चिंतक, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के वरिष्ठतम सदस्य व सहयोगी आदरणीय श्री किशोर अग्रवाल के निधन पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय आशीष भैया जी ने गहरा दुख व्यक्त करते दिव्य प्रेम सेवा मिशन के एक वरिष्ठ सहयोगी के रूप में अपूरणीय क्षति बताया ।
आशीष भैया ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से प्रार्थना की भगवान उनकी आत्मा को अपनी चरणों में सदैव - सदैव के लिए स्थान दे। उन्होंने कहा मैं स्वयं और मेरे दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सहयोगी और कर्तव्य निष्ठ साथीगण श्री अग्रवाल जी के परिवार के साथ सदैव खड़े रहेंगे। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर के सिंह ने कहा श्रीकिशोर जी हमारे मार्गदर्शक थे मेरे जीवन में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। प्रतापगढ़ इकाई की संरक्षक एवं महिला विंग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती श्रद्धा सिंह ने कहा वह हम सबके संरक्षक थे उनका आसमयिक जाना मेरे दिव्य प्रेम सेवा मिशन परिवार के लिए बड़ी क्षति है उनकी रिक्तता हम सबके लिए भर पाना शायद सम्भव नहीं।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के जिला संयोजक रवि प्रताप सिंह, बाबू सन्त बख्स एजूकेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ राकेश सिंह, वीएस मेमोरियल के निदेशक राकेश सिंह, अंजनी सिंह, अशोक सिंह, मुरलीधर केसरवानी, क्षितिज श्रीवास्तव, बृजेश सिंह राजगुरु, दुर्गेश सिंह, मुन्ना सिंह बहुचरा,राजनारायण सिंह, के के सिंह, डॉ प्रभात सिंह, मनीष केसरवानी, संजीव आहूजा, रतन जैन, शरद केसरवानी, दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह भदोही आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
Comments