नायब सूबेदार की शहादत पर अधिवक्ताओं ने दी पुष्पाजलि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 January, 2021 18:48
- 477

प्रतापगढ
05.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नायब सूबेदार की शहदात पर अधिवक्ताओं ने दी पुष्पाजंलि
प्रतापगढ़ जजनपद के गोड़े गांव के निवासी तथा भारतीय सेना के सपूत सुधाकर सिंह की शहादत पर मंगलवार को लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर पुष्पाजंलि अर्पित कीं । संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में हुई शोक सभा में नायब सूबेदार सुधाकर की देश की रक्षा में दी गयी कुर्बानी को प्रतापगढ़ के लिए बलिदान की एक और अविस्मणीय गाथा कहा गया है। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर दिनेश सिंह, राववीरेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, विकास मिश्रा, टीपी यादव, शिवनारायण शुक्ला, हरिशंकर द्विवेदी, घनश्याम मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा, संदीप ंिसह, प्रमोद सिंह, रामलगन यादव, लाल राजेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हेमन्त पाण्डेय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रामकिंकर शुक्ल, सुशील शुक्ला, प्रमोद सिंह, राजेन्द्र मिश्र, कालिका प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।
Comments