पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवीर कोहली का निधन
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 4 October, 2020 03:42
- 907

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - राजीव आनंद
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवीर कोहली का निधन
प्रयागराज। शहर के सिविल लाइन स्थित मीना बाजार के संचालक व इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यापारी बलबीर कोहली की तबीयत लगभग दस-पंद्रह दिन पूर्व अचानक खराब हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोहली जी को सांस लेने में भी काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। मेडिकल जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से निजी अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था। बाद में इलाज के उद्देश्य से ही उन्हें लखनऊ ले जाया गया जहां जांच के दौरान पता चला कि उनका फेफड़ा भी संक्रमित हो गया है जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई है। बलबीर कोहली 2012 तक सिविल लाइन व्यापार मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Comments