पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज देवी प्रसाद मिश्र ने अपनी ग्राम सभा मे माँ के नाम शुरू की विधवा पेन्शन योजना

पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज देवी प्रसाद मिश्र ने अपनी ग्राम सभा मे माँ के नाम शुरू की विधवा पेन्शन योजना
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा मे विधवा महिलाओं को पेंशन बाँट की योजना की हुई शुरुआत।
अच्छी सोच अच्छे कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करने की ओर अग्रसर करता है । हरिहरपुर कैलहा निवासी पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज व पूर्व प्रधान देवी प्रसाद मिश्र के द्वारा अपनी माँ रामपती के नाम पर ग्राम सभा की विधवा महिलाओ को आजीवन पेंशन देने की शुरुआत कर प्रस्तुत की है। यहां एक तरह के प्रेरणात्मक कार्य है । 26 विधवा महिलाओं को 200 रूपए की पेंशन दिए साथ ही उन्होंने बताया कि यह पेंशन आजीवन दी जाती रहेगी ।
पेंशन वितरण के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद शरीफ, ग्राम प्रधान रहीस अहमद, कोटेदार मुन्ने भाई , बबलू मिश्र"बबलू भइया" , फुल्लन,भाई, पिन्टू,रवी मिश्र आदि मौजूद रहे।
Comments