पूर्व बाहुबली सांसद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - अलोपी शंकर
पूर्व बाहुबली सांसद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और धमकाने के मामले में जमानत दे दी है। यह मामला जौनपुर में 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह तथा संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ अपहरण तथा हत्या की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। अभिनव सिंघल जी का आरोप था कि धनंजय सिंह के समर्थक और सहयोगियों को ही गिट्टी एवं बालू की आपूर्ति का काम दिया जाए। ऐसा न करने पर हत्या तथा अपहरण की धमकी दी गई थी। मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत पुलिस ने सांसद के घर पर दबिश देकर उनको गिरफ्तार किया था। वर्तमान समय में इसी मामले के तहत वह अभी जेल में बंद हैं।
Comments