पूर्व अध्यक्ष पर दायर याचिका मे पारित पूर्व आदेश वापस लिए जाने से अधिवक्ताओं मे खुशी

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़
13/12/2020
पूर्व अध्यक्ष पर दायर याचिका मे पारित पूर्व आदेश वापस लिए जाने से अधिवक्ताओं मे खुशी
लालगंज,प्रतापगढ़ । बार काउन्सिल आफ उ.प्र. की अदालत मे दायर याचिका मे पारित पूर्व आदेश वापस लिए जाने पर अधिवक्ताओं मे खुशी । बता दें कि सांगीपुर क्षेत्र की सुकन्या शुक्ला ने बार काउन्सिल आफ युपी मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र पर आरोप लगाते हुए याचिका दायर किया था कि उन्होने पद पर रहते हुए साथी अधिवक्ता राजीव त्रिपाठी के भूमिगत मामले मे हस्तक्षेप कर सहयोग करते हुए जबरिया भूमि दिलाने मे मदद किया था । मामले मे बार काउन्सिल आफ युपी ने सुनवाई करते हुए मामले मे पारित पूर्व आदेश को वापस ले लिया जिससे वर्तमान अध्यक्ष अनिल शुक्ल ( महेश ) राजीव त्रिपाठी,गुड्डू शुक्ल, संदीप सिंह, पुनीत मिश्र, राजेन्द्र मिश्र ,राममोहन ,धनश्याम मिश्र, दिनेश मिश्र, असलम भाई, आशीष त्रिपाठी सहित तहसील के तमाम अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक - दूसरे का मुंह मीठा कराया।
Comments