कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक पूर्णतया रहेंगे बंद-- जिला मजिस्ट्रेट

प्रतापगढ
06.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक पूर्णतया रहेगें बन्द-जिला मजिस्ट्रेट
प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने शासन के निर्देशानुसार कोविड के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिशा-निर्देश जारी करते हुये कहा है कि कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06 जनवरी से 16 जनवरी तक पूर्णतया बन्द रहेगें परन्तु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आनलाइन कक्षायें जारी रखना सुनिश्चित किया जायेगा। कक्षा-11 एवं 12 की आनलाइन कक्षायें चलेंगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय में आने की अनुमति होगी। सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें परन्तु बच्चां को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देशित किया दिये गये निर्देशों का कड़ाईपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। निर्देशों के अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी नियंत्रण अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। उन्होने यह भी आदेशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण अपने अधिक्षेत्रान्तर्गत आदेश का कड़ाई पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये उत्तरदायी होगें।
Comments