नगर के कटरा क्षेत्र में पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे युवक ने खुद को बताया न्यूज संस्थान का ब्यूरो चीफ

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर .......
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
नगर के कटरा क्षेत्र में पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे युवक ने खुद को बताया न्यूज संस्थान का ब्यूरो चीफ
मिर्जापुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र कटरा में पुलिस द्वारा कि जा रही मास्क चेकिंग अभियान में शामिल एक सिविल ड्रेस में युवक जो पुलिस वालो के साथ चेकिंग का काम कर रहा था
उसने एक व्यक्ति की बाइक रोकी और साइड लगाने को कहके पुलिस के इंचार्ज के पास जाने लगा तभी बाइक वाले व्यक्ति ने उसे रोका और मोबाइल का कैमरा चालू कर वीडियो बनाते हुए उससे पूछा कि आप कौन है क्यूंकि वह व्यक्ति सिविल ड्रेस में था उसने बताया कि वो एक न्यूज संस्थान में ब्यूरो चीफ के पद पर है । फिर उससे पूछा गया कि क्या एक ब्यूरो चीफ को भी चेकिंग करने का प्रावधान है तो वह व्यक्ति टाल मटोल करने लगा उसकी आईडी मांगी गई तो उसने नहीं दिखाई मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज से बाइक सवार ने पूछा कि ये सख्स कौन है आप के साथ चेकिंग कर रहे है आप बताइए अन्यथा मै ये वीडियो आपके आला अधिकारियों को दिखाऊंगा फिर पुलिस वाले के कहने पर उस व्यक्ति ने जो सिविल ड्रेस में कटरा क्षेत्र में पुलिस के साथ चेकिंग कर रहा था उसने आईडी दिखाई पर बाइक सवार से बोला कि ये वीडियो आप आगे किसी को नहीं दिखाएंगे और ना ही किसी न्यूज पर देंगे । मिर्जापुर के कटरा क्षेत्र में की जा रही इस चेकिंग में पुलिस कर्मियों के अलावा किसी और का क्या काम क्या ढ़ाई सौ के चालान की जगह लोगो को सौ रुपए लेकर बिना चालान काटे छोड़ने के लिए पुलिस ने सिविल ड्रेस में किसी को लगा रखा है ।
Comments