सीएमओ की लापरवाही या अपुर्ती क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर दवा की अनुपलब्धता

सीएमओ की लापरवाही या अपुर्ती क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर दवा की अनुपलब्धता

क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर दवा की अनुपलब्धता--  सीएमओ की लापरवाही या अपुर्ती 

 

फोकस --- कोरोना जैसी महामारी से बचाव करने वाली सामग्री एवं दवाइयाँ मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध ही नहीं है।

Report --- Bureau PRAYEGRAJ


प्रयागराज --- कोरोना जैसी महामारी से अब तक बचने के लिए कोई भी दवाई नहीं है,

 

आपको बताते चले कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार राज्य सरकार ने हर जगह लाकडाउन करने के साथ-साथ सख्त हिदायत दिया हुआ है।

 

जिसमें सेनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की भी उपलब्धता नहीं है  जोकि हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होनी चाहिए।

 

वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के मेजारोड में आरोग्य मेडिकल, आभा मेडिकल, चौधरी मेडिकल,  मिश्रा मेडिकल, आदि मेडिकल स्टोरों पर भी सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध नहीं है।

 

यहां तक कि  क्षेत्र के मेजा, दिघिया,  माण्डा सिरसा रामनगर तक किसी भी मेडिकल स्टोर पर  सेनेटाइजर और मास्क का अता-पता नहीं है

 

।कोरोना जैसी महामारी के कारण लोग हर जगह हर मेडिकल स्टोर पर जा कर पता कर रहे हैं तो मेडिकल स्टोरकीपर ने बताया कि सर एक सप्ताह से नहीं है।

 


       इसे हम सीएमओ की लापरवाही कहें या मेडिकल कम्पनी की आपूर्ती करने वालों को कहें।

 

जहाँ शासन-प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का आश्वाशन दिया है वहीं दूसरी तरफ मेडिकल टीम नाकाम दिखाई दे रही है इस लाकडाउन में।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *