पुलिस टीम के साथ मारपीट कर हवालात में बंद अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी
पुलिस टीम के साथ मारपीट कर हवालात में बंद अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार। ---
----------------
कल दिनांक 23.08.2020 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम परशुरामपुर मजरे गोपालापुर में खेत में मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभम पक्ष से विनय सिंह पटेल पुत्र हजारी लाल पटेल नि0 परशुरामपुर मजरे गोपालापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ तथा दूसरे पक्ष से चन्द्र प्रकाश राय पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र राय नि0 कोहड़ा थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ को थाने लाकर उनके विरुद्ध धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए दोनों लोगों को हवालात में रखा गया।कल दिनांक 23.08.2020 को ही सायं करीब 08ः00 बजे रंजीत कुमार राय पुत्र शीतला प्रसाद राय व रजनीश कुमार राय पुत्र शीतला प्रसाद राय नि0 कोहड़ा थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ अपने 08-10 अन्य साथियों के साथ थाना कोतवाली नगर में आकर द्वितीय पक्ष चन्द्र प्रकाश राय उपरोक्त को हवालात से बाहर निकालने का प्रयास किये और वहां उपस्थित पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 741/20 धारा 147, 323, 332, 353, 504, 506, 427 भादवि व 3(1)(द)(ध) तथा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 राजेश राय मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 01. रंजीत कुमार 02. रजनीश कुमार पुत्रगण शीतला प्रसाद 03. चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र राय नि0गण कोहडा थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया, अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments