प्रसपा ने वृक्षारोपण व जल संरक्षण को बनाया जन अभियान

PPN NEWS
कानपुर
Report, Surendra Shukla
दिनांक 2 जून, 2021
प्रसपा ने वृक्षारोपण व जल संरक्षण को बनाया जन अभियान
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में गंगा बैराज स्थित वाटिका वह सड़कों के किनारे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों को लगाकर इस अभियान को जन अभियान से जोड़ते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जिले के सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए इस अभियान में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए घरों के प्रांगण पर औषधीय तुलसी व नीम के पौधों का रोपण करते हुए जल संरक्षण अभियान में जुड़ जाने का निर्देश जारी किया.
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के किनारे पीपल बरगद पाकर नीम जैसे हवादार और अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को लगाते हुए जन अभियान से जुड़ते हुए जल संरक्षण के लिए भी आम जनमानस को जागरूक करें वरना जल की कमी के अभाव में आने वाले समय की पीढ़ियां हम सब को कभी माफ नहीं करेंगी.
इस अभियान में प्रमुख रूप से हरि कुशवाहा ,किसलय दीक्षित ,पंकज बाथम, बबलू यादव ,प्रभात गहरवार, राकेश रावत, अभिषेक यादव, सोहनलाल, ऋषभ बाजपेई ,शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे
Comments