थाना प्रभारी ने किया पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार, अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2020 16:45
- 830

प्रतापगढ़
03. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
थाना प्रभारी ने किया पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार--अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत । ----------------------------------- प्रतापगढ़ जनपद के थाना मानिकपुर के प्रभारी सुभाष यादव पर पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बताया गया है कि मानिकपुर नगर पंचायत के पूरे अली नकी मोहल्ले की एक भूमि पर चार भाइयों का हिस्सा है जिसमें सभी एक चौथाई के हिस्सेदार । पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी एक भाई की पत्नी को पूरी ज़मीन पर कब्जा कराना चाहते हैं।जिसका सिविल न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी थाना प्रभारी एक भाई को पूरी ज़मीन पर कब्ज़ा दिलाना चाहते हैं।न्याय के लिए थाने पहुँचे पीड़ित से थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी किया गया ।कर्मठ, ईमानदार पुलिस अधीक्षक के आने के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं जनपद में तैनात थाना प्रभारी । नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के मंसूबों पर पानी फेर रहे थाना प्रभारी।इतना ही नहीं कुछ अधिवक्ताओं द्वारा भी थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है।अधिवक्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि थानाध्यक्ष मानिकपुर ने अधिवक्ताओं से बत्तमीजी किया है।अधिवक्ताओं का आरोप है कि पीड़ित की पैरवी करने पर समस्या को न सुनकर थानाध्यक्ष करने लगे बत्तमीजी। अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से की शिकायत ।इस संबंध में थानाध्यक्ष मानिकपुर सुभाष यादव का कहना है कि अधिवक्ताओं के साथ किसी प्रकार की बत्तमीजी नहीं की गई है, अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Comments