250 से अधिक जनसंख्या वाला राजस्व गांव आज भी पक्की सड़क को है मोहताज

250 से अधिक जनसंख्या वाला राजस्व गांव आज भी पक्की सड़क को है मोहताज

प्रतापगढ

01.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

250 से अधिक जनसंख्या वाला राजस्व गाँव आज भी पक्की सड़क को है मोहताज।


प्रतापगढ़ जनपद में आजादी के 70 से अधिक वर्ष बीतने के बावजूद सैैैकड़ों और अकेले बाबागंज बिधान सभा में दर्जनों राजस्व गाँवो को आज तक पक्की सड़क से नही जोड़ा जा सका है परिणाम स्वरूप आज भी कीचड़ और मिट्टी में चलने को आम जनता मजबूर है और लोक निर्माण विभाग आज भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है,समय समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव भेजकर लोकनिर्माण विभाग को कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया लेकिन लोक निर्माण विभाग आज तक नींद से जाग नही सका।

जिस कारण भाजपा के योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ सकी ।सूबे के उपमुख्यमंत्री/लोक निर्माणमन्त्री केशव प्रसाद मोर्य ने पिछले वर्ष के विधान सभा सत्र में यह घोषणा की थी कि विधायकों के प्रस्ताव पर पूरे सूबे में हर बिधान सभा मे 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़के बनाई जाएगी इनमें वे सड़कें प्रमुखता से बनाएंगे जिन राजस्व गाँवो की आवादी 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक की होगी।उसी क्रम में बाबागंज विधायक ने दर्जनों ऐसे सड़कों का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग सहित शासन को भेजा जिनकी आबादी 250 से अधिक है प्रस्तावित सड़को में मसवन जलालपुर मार्ग से सोन का पुरवा(तिरक्षा)सम्पर्क मार्ग, रामसेवक इंटर कालेज से पूरे कोहरान सम्पर्क मार्ग, बाबागंज हीरागंज मार्ग से पलटी का पुरवा सम्पर्क मार्ग, कुंडा जेठवारा मार्ग से बैरागीपुर-मार्ग होते हुए विहार सम्पर्क मार्ग, मसवन जलालपुर मार्ग से पूरे मधुसूदन(बाबुराय जहानपुर) सम्पर्क मार्ग, किधोली से रूमतपुर सम्पर्क मार्ग, ज्योति का पुरवा से डीह हरिजन बस्ती(धमोहन)सम्पर्क मार्गसमेत दर्जनों सम्पर्क मार्ग प्रमुख है किंतु लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ द्वारा आज तक इन सड़कों का प्राकलन बनवाकर साशन से धन की डिमांड नही की।

जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है स्थानीय जनता ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/लोक निर्माणमन्त्री से उपरोक्त सम्पर्क मार्गो के निर्माण कार्य करवाने की जनहित में माँग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *