पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कई संगठनों ने एक मंच से व्यक्त की शोक संवेदना

प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कई संगठनों ने एक मंच से व्यक्त किया शोक संवेदना
दिनांक 02 सितंबर 2020 को भारत रत्न विभूषित पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर अखिल भारतीय किसान सभा प्रतापगढ़,खेत मजदूर यूनियन, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल, इंडियन एसोसिएशन आफ लायर्स, की ओर से समवेत शोक सभा नंदन कुटीर बलीपुर में शारीरिक अंतर के साथ और कोविड 19 नियमो का अनुपालन करते हुए आयोजित हुई।शोक सभा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाकपा जिला मंत्री कॉमरेड आर बी सिंह ने कहा कि स्व प्रणव मुखर्जी जी बहुत शालीन और विद्वान व्यक्ति थे।संसदीय परम्परा का सदैव पालन किया और सांसद और मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा।और राष्ट्रपति के रूप में बहुत गरिमापूर्ण कार्यकाल रहा उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया।उनके निधन से राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हुई है।राष्ट्र ने एक महान सपूत खो दिया। सभी जन संगठन आम आदमी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।अंत में 2मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।उक्त अवसर पर हेमंत नंदन ओझा,राजमणि पांडेय, किसान सभा के महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह,आर डी यादव, एनपी मिश्रा ,मनोज पांडेय,विनोद मिश्रा, अंजनी मिश्रा,राजेन्द्र कुमार,शिव प्रसाद मिश्रा, प्रवेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments