सेवानिवृत प्राध्यापक को किया गया सम्मानित

सेवानिवृत प्राध्यापक को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ 


05.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



सेवानिवृत्त प्राध्यापक को  किया गया  सम्मानित




 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज  नगर पंचायत  के बहुगुणा पीजी कालेज के सभागार मे शनिवार को अवकाश ग्रहण करने पर शिक्षक को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र संकाय के विभागाध्यक्ष रहे डा. श्रीधर पाण्डेय ने अवकाश ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र तथा प्राचार्य डा. आरपी मिश्र ने श्रीधर पाण्डेय को सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। बतौर मुख्यअतिथि डा. वीरेन्द्र ने कहा कि डा. श्रीधर पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र मे कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य आरपी मिश्र ने महाविद्यालय के उन्नयन मे उनके योगदान की सराहना की। वही डा. श्रीधर पाण्डेय ने सेवाकाल मे महाविद्यालय के परिवार से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। संचालन डा. आलोक द्विवेदी ने किया। इस मौके पर डा. सीमा त्रिपाठी, निशांत पाण्डेय, वज्रघोष ओझा, दिनेशचंद्र त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, शैलेंद्र सरोज, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, अरविंद मौर्य, फणींद्र मिश्र, ऐश्वर्य त्रिपाठी आदि ने भी डा. श्रीधर के शैक्षिक मूल्यों के संवर्धन मे दिये गये योगदान की सराहना की। वहीं पूर्व प्राचार्य डा. शिवमूर्ति शास्त्री, पूर्व प्राचार्य डा. डीपी ओझा, पूर्व प्राचार्य डा. राजकुमार पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय, प्रो. आरपी शुक्ल, प्रो. शिवशरण मिश्र, प्रो. श्यामबिहारी शुक्ल, रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल आदि ने भी महाविद्यालय शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष के रूप मे भी डा. श्रीधर पाण्डेय द्वारा महाविद्यालय के गौरव बढाये जाने को अविस्मरणीय ठहराया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *