लखनऊ सेंटर अकादमी में मनाया गया वार्षिक पुरस्कार समारोह

PPN NEWS
लखनऊ।
लखनऊ सेंटर अकादमी में मनाया गया वार्षिक पुरस्कार समारोह
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ सेंटर अकादमी, गढ़ी कनौरा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित थे। इस समारोह का प्रारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा हुआ, जिसमें गीत, नृत्य इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत एक उत्सव के साथ हुई। नन्हें-मुन्हें छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं नृत्यके माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसे देखने के बाद दर्शक मत्रंमुग्ध हो गये ।
इस समारोह का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से अन्य बच्चों को भविष्य में अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित किया।
प्ले ग्रुप में अमर साहनी, नर्सरी में मोहम्मद शाह आलम, लोअर केजी में मोहम्मद अयान अंसारी तथा अपर केजी में माधुरी ने कक्षा में प्रथम स्थान ग्रहण कर स्कूल का नाम रोशन किया।
वही कक्षा 1 मे काव्या सिंह, कक्षा 2 में प्रत्युषा राजपूत, कक्षा 3 में मानवी साहनी, कक्षा चार में साक्षी बोरा तथा कक्षा 5 में तनिष्का सिंह ने अपने क्लास में प्रथम स्थान लाकर माता पिता का नाम और अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया
Comments